Remembering You.
तू एक हवा सी है
मैं तुझे रोज महसूस करता हूँ
हर पल हर सांस मैं
तेरे रूह के साथ खुद सिमट जाता हूँ ..(1)
तेरी याद में हर पल मेरी संवारती हैं
तुझ बिन ये दिन रातें मेरी तनहा कटती हैं..2)
तू मुझ से दूर ही सही
मैं तेरे बहुत करीब रहता हूँ
क्या हुआ जो तू मेरे साथ नहीं
तेरी यादों के सहारे मैं ज़िंदा रहता हूँ..(3)
Comments
Post a Comment